उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीतालपौड़ी गढ़वाल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने जलीय जीवों की गणना के आंकड़े किए जारी सीटीआर की 42 टीमों ने दिया गणना के कार्य को अंजाम

ख़बर शेयर करें

रामनगर (उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने जलीय जीव गणना के आंकड़े मंगलवार को जारी कर दिए है।मार्च माह में की गई जलीय जीवों की गणना में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की समस्त नदी क्षेत्र,डूब क्षेत्र और कालागढ़ बांध का एरिया शामिल किया गया।जिसमे मगरमच्छ,घड़ियाल और ऊदबिलाव जलीय जीवों की गणना की गई।इस गणना का मकसद जलीय जीवों का संरक्षण करना है।

सीटीआर से मिली जानकारी के मुताबिक जलीय जीवों की गणना प्रारम्भ करने से पहले कॉर्बेट के सभागार भवन में गणना में भाग ले रही सभी टीमों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए थे।जिसके तहत जलीय जीवों की गणना के कार्य को सावधानी पूर्वक अंजाम दिया गया।जलीय जीवों की गणना 15 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक की गई थी।इस गणना को करने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक एवम उप वन संरक्षक की देखरेख में 42 टीमों का गठन किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार श्यामलाल के आकस्मिक निधन पर मीडियाकर्मियो ने शोक जताया

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजो के अंतर्गत आने वाली नदी क्षेत्र,डूब क्षेत्र और कालागढ़ डैम का समस्त क्षेत्र चिन्हित कर गठित की गई 42 टीमों ने प्रत्यक्ष दृष्टि विधि के माध्यम से ग्रीष्म कालीन जलीय जीवों की गणना की गई,और इन्हे निर्धारित प्रपत्रों में दर्ज कर लिया गया।सभी टीमों के प्रपत्रों को एकत्रित कर उनका अवलोकन किया गया जिसके बाद गणना से प्राप्त आंकड़े जारी किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने जनसमस्याओं पर की फरियादियों से बात

सीटीआर द्वारा जारी किए गए गणना के आंकड़ों के मुताबिक 129 मगरमच्छ,102 घड़ियाल और 183 ऊदबिलाव कॉर्बेट में मौजूद है।

बताया जा रहा है कि उक्त जलीय गणना हेतु उपनिदेशक रामनगर टाइगर रिजर्व प्रभाग,उपवन संरक्षक कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग,उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी,उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़,उप प्रभागीय वनाधिकारी अदनाला,उप प्रभागीय वनाधिकारी सोना नदी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व,प्रेमा तिवारी,वन आरक्षी, टाइगर सेल के समन्वय व सहयोग से कार्य पूर्ण हो पाया।