उत्तराखंडक्राइमनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए वन और वन्यजीव संरक्षण के लिए गोष्ठी का किया आयोजन

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।पहाड़ टुडे पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे।

रामनगर(उत्तराखंड):विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर कॉर्बेट की सर्पदुली रेंज के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विधालय देवीचौडा के छात्र-छात्राओ, स्थानीय ग्रामीणों के साथ मानव वन्यजीव संघर्ष सम्बन्धी न्यूनीकरण के तहत Living with Tiger theme / वनाग्नि सुरक्षा/वन एवं वन्य जीव संरक्षण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण से दिया “हर घर योग, हर जन निरोग’’ का संदेश

गोष्ठी में छात्र- छात्राआ, स्थानीय ग्रामीणों की वन एवं वन्यजीवों की हमारी जीवन और पर्यावरण में कितनी अहम भूमिका है जो प्राकृतिक संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वन्यजीवों की गतिविधियो से हमे मौसम एवं जलवायु का भी ज्ञान मिलता है जंगल और वन्य प्राणियों का अटूट नैसर्गिक रिश्ता है वन है तो वन प्राणी है और वन प्राणियो से ही वन है, इसके साथ लगने वाली आग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एवं छात्र-छात्राओ को भी सम्बन्धित गाँव में भी आग न लगने के बारे में आवाहन कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने विदेशों से आए डेलिगेट्स के बीच बताई उत्तराखंड की विशेषताएं।

आग लगने की घटनाओं को निकटतम वन चौकी में देने की अपील की गई। साथ में मानव वन्यजीव संघर्ष सम्बन्धी न्यूनीकरण के तहत Living with Tiger theme के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें पारिस्थितिकी तंत्र में बाघ एवं उसकी भूमिका के महत्व से अवगत कराया गया। स्थानीय ग्रामीणो से मानव वन्यजीव संघर्ष के निदान हेतु अपने व्यवहार में आवश्यक परिवर्तन किये जाने हेतु जानकारी भी उपलब्ध कराई गई और अधोहस्ताक्षरी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीचौडा के छात्र-छात्राओं को धनगढी इंटरप्रिटेशन में वन एवं वन्य जीव सरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें  खीमराम मनोनित ग्रामप्रधान देवीचौडा, धर्मपाल सिह नेगी, वन दरोगा,  चन्दन सिंह बिष्ट, वन आरक्षी, जगदीश चन्द्र आर्य, वन आरक्षी, कु स्वाति वन आरक्षी उपस्थित रहें।