उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीतालपर्यटनपौड़ी गढ़वाल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मना रहा है वन्यजीव प्राणी सप्ताह कॉर्बेट में आज क्या हुआ और अगले छः दिनों तक कॉर्बेट में क्या होने वाला है पढ़े पूरी खबर…..

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):रामनगर में वन्यजीव प्राणी सप्ताह का शुभारम्भ हो चुका है | प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी एक अक्टूबर से सात अक्टूबर वन्यजीव प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है | इस सप्ताह में प्रत्येक दिन स्थानीय लोगो और वन्यजीव प्रेमियों,पर्यावरण प्रेमियों तथा स्कूली बच्चो के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे | 

वन्यजीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम सूची

आज रविवार से शुरू होने वाले वन्यजीव प्राणी सप्ताह का शुभारम्भ जन जागरूकता साइकिल रैली(स्लोगन)के साथ प्रातः08 बजे से हुई।साइकिल रैली वन परिसर कार्यालय से गर्जिया चौकी तक निकाली गई।इसमें रैली में स्कूली बच्चों के साथ साथ स्थानीय लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। साईकिल रैली को रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट,एवं उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार ने शुरू की अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियां

इसके साथ ही वन परिसर में पर्यावरण संरक्षण संकल्प बैनर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।जिसमे विधायक रामनगर,कॉर्बेट प्रशासन व वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगो ने हस्ताक्षर किए।इसके अलावा कॉर्बेट के धनगढ़ी म्यूजियम पर स्कूली बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

प्रातः 10 बजे से कार्बेट टाइगर रिजर्व, वेस्ट वॉरियर्स, होटल ऐसोसिऐशन एवं सहयोगी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के द्वारा ढिकुली क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा–स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।11 बजे वन्यजीवो पर आधारित फिल्म शो धनगढ़ी म्यूजियम में स्कूली बच्चों को दिखाया गया।

दोपहर 03 बजे कॉर्बेट मुख्यालय में कार्बेट टाइगर रिजर्व, वन्य जीव विशेषज्ञ, प्रकृति प्रेमी, कार्बेट जिप्सी वेलफेयर ऐसोसिऐशन, नेचर गाईड ऐसोसिऐशन, होटल ऐसोसिऐशन एवं सहयोगियों द्वारा कार्बेट लैण्ड स्केप में मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के उपाय विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं के पूर्ण होने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।

आपको बता दे कि कॉर्बेट प्रशासन द्वारा मनाये जाना जाने वाला वन्यजीव प्राणी सप्ताह में स्थानीय लोगो की भागीदारी भी रहती है | एक सप्ताह चलने वाले इस वन्य जीव प्राणी सप्ताह को स्थानीय जनता और कॉर्बेट प्रशासन तथा वन्यजीव प्रेमी बड़े उत्साह से मनाते हैं |

 वन्यप्राणी शुभारम्भ एवं साईकिल रैली कार्यक्रम के दौरान जिसमें कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी/कर्मचारियों, वन्यजीव विशेषज्ञ, प्रकृति प्रेमी, कार्बेट जिप्सी वेलफेयर ऐसोसिऐशन, नेचर गाईड ऐसोसिऐशन, होटल ऐसोसिऐशन, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति, रामनगर के सदस्यों, उप निदेशक, कार्बेट फाउण्डेशन, ढिकुली तथा अन्य सहयोगियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में विधायक, रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, मदन जोशी, विधायक प्रतिनिधि, दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व,अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, श्रीमती अनामिका बुक्करवाल प्रशिक्षु उप प्रभागीय वनाधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, विंदरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी,निर्मल पाण्डेय, उप राजिक,ललित मोहन, उप राजिक एवं अन्य समस्त प्रतिभागी। आदि उपस्थित थे।मदन जोशी विधायक प्रतिनिधि,जसवंत सिंह बिष्ट,ए0जी0 अंसारी, इमरान खान, नेचुरलिस्ट, संजय छिम्वाल, नेचुरलिस्ट,बची सिंह बिष्ट नेचर गाईड अतुल मेहरोत्रा तथा स्थानीय ई0डी0 सी0 ग्रामों के अध्यक्ष ओम प्रकाश गौड़, खीमानन्द पंचौली, चिन्ता राम, संजय सिंह आदि अन्य उपस्थित थे।