उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की मादा बाघ को स्वास्थ परीक्षण के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा गया

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।पहाड़ टुडे पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे।

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की एक मादा बाघ को आज सोमवार राजाजी टाइगर रिजर्व देहरादून स्थानांतरित किए जाने की कार्यवाही अमल में लाई गई।आज देर शाम तक बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कर दिया जाएगा।ढेला रेस्क्यू सेंटर से चिन्हित की गई बाघिन का डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ परिक्षण के बाद उसे भेज की कार्यवाही पूर्ण की गई।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव: गढ़वाल के असली नेताओं की उपेक्षा पार्टी को भारी पड़ी -धीरेंद्र प्रताप

जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट के ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखी गई मादा बाघ को प्रमुख वन संरक्षक (वन्य जीव) / मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा चिन्हित कर राजा जी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान की गई। जिसके बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण के मानकों एवं दिशा निर्देश के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही को अमल में लाते हुए,चिन्हित बाघिन का कॉर्बेट के वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी की टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया।जिसके पश्चात बाघिन को स्वस्थ पाया गया।बताया जा रहा है कि बाघिन की उम्र 05 से 06 वर्ष है।मादा बाघ को कॉर्बेट के नोन टूरिस्ट जोन से चिन्हित किया गया था। चिन्हित करने के पश्चात् उसका रेस्क्यू कर  ढेला रेस्क्यू सैन्टर लाया गया था।डा० धीरज पांडेय निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व की उपस्थित एवं निर्देशन में यह कार्यवाही सम्पादित की गयी।रेस्क्यू वाहन से मादा बाघ को आज देर शाम तक मादा बाघ को सुरक्षित राजाजी टाइगर रिजर्व देहरादून पहुँचा दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।

स्थानातरित किये जाने वाली टीम के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा० दुष्यन्त शर्मा तथा डा० अमित ध्यानी वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी चिड़ियापुर रेस्क्यू सैन्टर हरिद्वार वन प्रभाग, तथा हरीश नेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजाजी टाइगर रिजर्व व डा० मिराज अनवर संयोजक WWF, त्वरित कार्यवाही दल के अन्य सदस्य एस०ओ०जी०टीम तथा वन विभाग के एस्कार्ट वाहन सम्मिलित है।