रामनगर(उत्तराखंड): कार्बेट टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय बर्ड सर्वे मंगलवार को शुरू हुआ। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ टाइगर रिजर्व तथा लैंसडाउन वन प्रभाग की एक दर्जन रेंज में चलने वाले इस तीन दिवसीय सर्वेक्षण में देश भर से प्रतिभाग करने आए प्रतिभागियों को मंगलवार सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मुख्यालय पर सर्वे से जुड़ी नियमों की जानकारी दी गई।
मुख्यालय में कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पाण्डेय द्वारा तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह पक्षी सर्वे रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व,कालागढ़ टाइगर रिज़र्व व लैंसडाउन की 12 रेंजो मे व्यापक रूप से किया जायेगा।पक्षी सर्वे के लिए 27 टीमें गठित की गयी है, जो 135 बर्ड ट्रेलर्स पर लगभग 700 किमी. चलकर पॉइंट काउंट मैथड (पीसीएम) व ट्रैल मॉनिटरिंग काउंट मैथड (टीएमसीएम) द्वारा पक्षी सर्वेक्षण करेंगी। इस सर्वेक्षण में देश भर से आये 65 बर्ड वॉचर और विशेषज्ञ स्वैच्छिक रूप से प्रतिभाग कर रहे है। इस कार्यक्रम में कार्बेट फाउण्डेशन, विश्व प्रकृति निधि (डब्लूडब्लूएफ) तथा ओरियेन्टल ट्रेलस एनजीओ कार्बेट प्रशासन का सहयोग कर रहे है।
कार्यक्रम में उद्घाटन के अवसर पर एसडीओ कालागढ़ आशुतोष सिंह, एसडीओ बिजरानी डॉ. शालिनी जोशी, रेंज ऑफिसर बिन्दरपाल, ललित आर्या, कार्बेट फाउण्डेशन की दीप्ति पटवाल, विश्व प्रकृति निधि के मिराज अनवर, अमित सांकल्य, प्रेमा बिष्ट, रितु बेलवाल आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें