उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट के पिंजरे हरियाणा में घूम रहे बाघ को कैद करने में होंगे उपयोगी साबित

ख़बर शेयर करें

रामनगर।सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान के निदेशक द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक से वार्ता कर बाघ का रेस्क्यू करने लिए सहयोग का अनुरोध किया गया था। कॉर्बेट प्रशासन ने सहयोग करते हुए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक,उत्तराखण्ड, देहरादून से स्वीकृति लेकर 02 पिंजरे रवाना कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान से निकल कर बाघ हरियाणा राज्य में प्रवेश कर गया है।मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए सरिस्का टाइगर रिजर्व के निदेशक ने कॉर्बेट प्रशासन से बाघ का रेस्क्यू करने के लिए सहयोग का अनुरोध किया था।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने सहयोग करते हुए प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड, देहरादून से वार्ता कर स्वीकृति मिलते ही बाघ को कैद करने के लिए 02 पिंजरे आज रवाना कर दिए गए।अब यह पिंजरे हरियाणा राज्य में आबादी की ओर रुख किए बाघ को पकड़ने के लिए उपयोगी साबित होंगे।