उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीतालपर्यटन

कॉर्बेट का धिकाला ज़ोन आज से बन्द होने के साथ ही रात्रि विश्राम की सुविधा से पर्यटक रहेंगे वंचित

ख़बर शेयर करें

रामनगर (उत्तराखंड):वन्य जीव व प्राकृति प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है | यदि आप कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन में रात्रि विश्राम या दिवसीय भ्रमण का प्रोग्राम बना रहे है तो आपको यह प्रोग्राम अगले पाँच माह के लिए स्थगित करना पड़ेगा | क्योंकि काँर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज 15 जून यानी आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

बता दे कि यह जोन हर साल 15 जून को मानसून सीजन के चलते बंद कर दिया जाता है। जो सैलानी ढिकाला में 15 जून से पहले रात्रि विश्राम का आनन्द ले रहे थे उन्हें आज दोपहर तक पार्क से वापिस भेज दिया जायेगा ।इस जोन के बंद होते ही पार्क में रात्रि विश्राम की सुविधा भी पर्यटकों के लिए बंद हो जाती हैं। पार्क का यह जोन सैलानियों के लिए फिर से 15 नवम्बर को फिर से खोला जायेगा। हांलाकि पार्क का बिजरानी जोन 30 जून को बंद होगा। पार्क का झिरना और ढेला जोन साल भर सैलानियों के लिए खुला रहेगा | 

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने भूतपूर्व सैनिकों को दीपावली की बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया ।

आपको बता दे की मानसून सत्र के चलते कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन को सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज़ बन्द कर दिया जाता है।क्योकि बारिश के चलते कॉर्बेट पार्क में पड़ने वाली नदी व बरसाती नाले उफान आ जाते है जिस कारण रास्ते पूरी तरह ध्वस्त हो जाते है।जिस कारण कॉर्बेट में वाहनो का आवागमन ठप हो जाता है। क्योंकि इस जोन में सबसे अधिक बसराती नाले पड़ते हैं इसलिए कॉर्बेट पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन को सबसे पहले बंद कर दिया जाता है।और मानसून सत्र बीत जाने के बाद 15 नवम्बर को पुनः कॉर्बेट पार्क को सैलानियों के लिए खोल दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने भूतपूर्व सैनिकों को दीपावली की बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया ।

कॉर्बेट के निदेशक डॉ धीरज पाण्डे ने इस मामले मे जानकारी देते हुए बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क का धिकाला ज़ोन मे पर्यटन एक्टीविटी को मानसून सीजन के चलते अगले पाँच माह के लिये बन्द कर दिया जायेगा इसके साथ ही रात्रि विश्राम की सुविधा भी बन्द हो जायेगी।कॉर्बेट का ढेला और झिरना ज़ोन पर्यटको के लिये साल भर खुला रहेगा।आपात कालीन स्तिथि मे ही इन्हे बन्द किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा एनएचपीसी गेस्ट हाउस में दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने भूतपूर्व सैनिकों को दीपावली की बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया ।