उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

नई सरकार के गठन के बाद होगा कॉर्बेट के रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन:विनोद कुमार सिंघल ।

ख़बर शेयर करें


रामनगर:उत्तराखंड वन विभाग के हेड ऑफ़ फारेस्ट विनोद कुमार सिंघल निरीक्षण के लिए रामनगर पहुँचे उन्होंने वन विभाग, वन निगम और कोर्बेट के वनाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू सेंटर के उद्घाटन, रामनगर में एसटीएफ के गठन और कोर्बेट में गैंडों को लाने के विषय में भी चर्चा की।

वीडियो देखिये।


बता दें कि शुक्रवार को विभाग के हेड ऑफ फॉरेस्ट विनोद कुमार सिंघल रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मीटिंग हाल में तराई पश्चिमी वनप्रभाग,वन विभाग रामनगर, कॉर्बेट प्रशासन व वन निगम की टीम के साथ अहम बैठक की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कोर्बेट में बाघों की संख्या को देखते हुए खुशी जताई। साथ ही रेस्क्यू सेंटर के उद्घाटन को लेकर उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन होने के बाद इसका शुभारंभ शुरू कर दिया जाएगा।

स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के गठन को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस पर भी हमारा कार्य गतिमान है जल्दी ही कॉर्बेट के अधिकारियों से इस पर बात कर एसटीएफ का भी कॉर्बेट में गठन कर दिया जाएगा जिससे कोर्बेट की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

आपको बता दें कि लंबे समय से 24 गैंडों को कॉर्बेट में लाने की कारवाई चल रही है, वहीं इस पर उन्होंने कहा कि इस पर अभी कुछ टेक्निकल इवोल्यूशन चल रहा है, उन्होंने कहा कि स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड ने पहले भी गेंडे को लेकर एक प्रस्ताव पास किया था।जहाँ तक कॉर्बेट में गैंडों के इंट्रोडक्शन की बात है,वो एक लंबा प्रोजेक्ट है,उच्च स्तर पर अभी टेक्निकल विश्लेषण हो रहा है,यह कितना सफल होगा, क्या इसमें दिक्कतें आ सकती हैं, उसका विश्लेषण किया जा रहा है।अन्य वन्यजीवों के साथ गैंडा किस तरह से सामंजस्य बैठा पायेगा,इसके लिए (WII) वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की मदद से विश्लेषण का कार्य चल रहा है। उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष