उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदुर्घटनानैनीतालपौड़ी गढ़वाल

दिवाली के दिन कॉर्बेट के बाघ ने श्रमिक पर हमला कर बुझा दिया घर का चिराग

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज के अंतर्गत वास स्थलों के सुधार के लिए काम कर रहे एक नेपाली मजदूर पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला।घटना आज रविवार दिवाली के दिन की है।बताया जा रहा है कि बाघ झाड़ियों में छिपा हुआ था।जबकि मजदूरों की सुरक्षा के लिए बंदूकधारी वनकर्मी भी मौजूद थे,फिर भी बैखौफ बाघ ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज के अंतर्गत कुछ मजदूरो वासस्थल सुधार कार्य में लगाया गया था।यह सभी मजदूर शस्त्रधारी वनकर्मियों की सुरक्षा में कार्य कर रहे थे कि अचानक झाड़ियों में छिपे बाघ ने शिवा गुरुम पुत्र तीरथ गुरुम(22वर्ष) निवासी ग्राम- धपवा पो0 मन्नापुरम पिल्ला बाके नेपाल पर हमला कर दिया।बाघ को हमला करता देख वनकर्मियों ने दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग की जिसके बाद हमलावर बाघ घायल मजदूर को छोड़ कर जंगल में भाग खड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रिमियर लीग 2024 का शुभारंभ किया

तुरन्त ही वनकर्मी घायल मजदूर शिवा गुरुम के पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।जिसके बाद वनकर्मियों ने घटना की सूचना अपने आलाधिकारियों को दी,जिसके उपरांत श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

वही कॉर्बेट प्रशासन की तरफ से मृतक श्रमिक के परिजनों को मानव वन्य जीव संघर्ष नियमावली 2012 एवं राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की बात की जा रही है।