उत्तराखंडगढ़वालपौड़ी गढ़वाल

कॉर्बेट की दो पालतू हथिनियो को जंगल में भगा ले गया एक नर जंगली हाथी,काफी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने ढूंढ निकाला

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

कोटद्वार(उत्तराखंड):जंगल में वन्यजीव जंतुओं की भी अनोखी और रोचक कहानियां कभी कभी देखने और सुनने को मिलती है।एक ऐसी की मजेदार कहानी सामने आई है।मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की पलेन रेंज के अंतर्गत हल्दु पड़ाव क्षेत्र का है।जहां एक मनचला जंगली हाथी कॉर्बेट की दो पालतू हथनियो को जंगल में अपने साथ ले गया।जिनको ढूंढने में वनकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर ’’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’’ का विमोचन

वन विभाग के अनुसार बीती 03 दिसंबर को दोनों पालतू हथनियों को वन क्षेत्र में चुगने के लिए छोड़ दिया गया था।इस दौरान कोई वनकर्मी वहा मोजूद नही था।इस अवसर का लाभ उठाते हुए जंगल से एक नर जंगली हाथी आ धमका और दोनों हथनियों को जंगल की तरफ को खदेड़ ले गया।वनकर्मियों द्वारा गायब हुई दोनो हथिनियो की खबर ली गई तो वनकर्मियों के पैरो तले जमीन खिसक गई।जिसके बाद वनकर्मी दोनो हथिनियो को ढूंढने के लिए जंगल में निकल पड़े।वनकर्मियों जंगल की खाक छानते रहे हथिनियों की का कुछ पता नही चल पाया।लगातार चार पांच दिन ढूंढने के बाद आखिरकार हथिनियों को खोज निकाला गया और गुरुवार 07 दिसम्बर की सुबह दोनो हथिनियों को सुरक्षित अपने बाड़े में पहुंचाया गया। तब जाकर वन कर्मियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  समान नागरिक संहिता "यूसीसी" की नियमावली पढ़े....।

बता दे कि कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की पलेन रेंज के अंतर्गत हल्दु पड़ाव क्षेत्र में दोनों हथनियों से वर्षा ऋतु के दौरान वनकर्मी जंगल में सुरक्षा के लिहाज से गश्त करने का कार्य करते हैं।