रामनगर-अजगर साँप का आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार निकलना जारी है।अभी दो दिन पूर्व हो 17फीट लम्बा अजगर खेत मे बैठा मिला था।वही अब दस फीट लम्बा अजगर कानियाँ गाँव मे घर से लगे बगीचे में निकला है।जिसका रेस्क्यू कर वन विभाग द्वारा जंगल मे छोड़ दिया गया ।
बता दे कि रामनगर के अंतर्गत कानियाँ गाँव मे घर से लगे कमलेश पाण्डे के बगीचे में एक अजगर साँप कमलेश के परिजनों को बैठा दिखायी दिया।अजगर को देख कर हड़कम्प मच गया।अजगर को देखने के लिए स्थानीय लोगो का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।बगीचे मालिक ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू करने के लिए सर्प विशेषज्ञ चन्दसेन कश्यप की मदद ली।मौके पर पहुँच कर बगीचे में बैठे अजगर का कुशलता के साथ रेस्क्यू कर लिया गया,और वन विभाग ने इसे ले जाकर रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के जंगल मे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।यह पकड़ा गया अजगर बर्मिंन प्रजाति का बताया जा रहा है,और यह नर अजगर है।वही रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में वर्तमान समय मे अजगर निकलने की बहुत सारी सूचनाएं सामने आ रही है।हालांकि सर्दी शुरू होते ही अधिकतर साँप भूमिगत हो जाते हैं।क्योंकि अजगर साइज़ में बड़ा होता है,जिसको भूमिगत होने में समय लगता है।जिसके चलते अजगर निकलने की सूचनाये आ रही है।उन्होंने बताया कि पकड़ा गये अजगर की लम्बाई 10 फ़ीट है।इसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें