कोरोनादेश

भारत मे कोरोना संक्रमण के केस 49 लाख के पार।

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली-भारत मे पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के 90 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं।जबकि देश मे एक हज़ार से अधिक लोगो की कोरोना से मौते 24 घण्टो में हुई है ।इन आँकड़ो के बाद अब कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा देश मे बढ़ कर 49 लाख से अधिक हो गया है।

जिसमे कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 38 लाख से अधिक हो चुकी है।जबकि नये आँकड़ो के मुताबिक 10 लाख कोरोना के केस एक्टिव है।और इस खतरनाक बीमारी से मरने वालों की सँख्या 80 हज़ार का आँकड़ा पार कर चुकी है।सोमवार को स्वास्थ मन्त्रालय द्वारा जारी आँकड़ो में पिछले 24 घंटो में 92071 कोरोना के मामले दर्ज हुए है।देश में महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से पीड़ित पहला राज्य है।जहाँ कोरोना के 10,60,308 मामले आये है।और 29,531 मौते हुई है।जबकि दूसरे नम्बर पर आंध्र प्रदेश है जहाँ कोरोना के 5,67,123 कोरोना के मामले दर्ज हुए है।मौतों के मामले में आंध्र प्रदेश चौथे नम्बर पर है।4,912 मौते यहाँ हुई है।कोरोना से होने वाली मौते के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर तमिलनाडु और कर्नाटक है।कोरोना संक्रमण केसों के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है यहाँ 5,2,759 मामले दर्ज हुए है।जबकि तमिलनाडु में कोरोना से मरने वालों का आँकड़ा 8,381 हो गया है।