ऊधमसिंह नगर –सितारगंज जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के बाद रुद्रपुर में बनी अस्थाई जेल में आइसोलेट के लिये भेजा गया था।बावजूद इसके सुरक्षा दृष्टि से चंद घंटों के बाद ही जिला प्रशासन ने वापिस सितारगंज भेज दिया।पीपी के साथ तीन खतरनाक कैदी भी आइसोलेट के लिए लाये गये थे।
गौरतलब है कि ऊधम सिंह नगर, जिले के सितारगंज की संपूर्णानंद शिविर खुली जेल में आजीवन कैद की सज़ा काट रहा अंडरवर्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पी पी को कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने से डॉन बुरी तरह डरा हुआ है,कभी इसके एक फ़ोन पर बॉलीवुड की तमाम फिल्मी हस्तियों सहित बड़े बड़े उद्योगपति कांपते थे।जेल प्रशासन ने इसे कड़ी सुरक्षा में रुद्रपुर स्थित बनाई गई अस्थाई जेल में आइसोलेट करने के साथ ही अस्थाई जेल की सुरक्षा कड़ी व्यवस्था कर दी गयी थी। जेल के पास किसी को जाने की इजाज़त नही थी।पीपी के साथ तीन कैदी ओर भी लाये गये थे।वह भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।यह तीनों भी खतरनाक अपराधी बताये जा रहे है।बावजूद इसके जिला प्रशासन ने मामले की नज़ाकत और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र चारो को वापस उसी जेल में भेज दिया गया।जहाँ से यह लाये गये थे।आपको बता दे कि
उत्तराखंड का यह अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी कभी छोटा राजन का दाहिना हाथ हुआ करता था।यह उसके वसूली सहित डराने धमकाने के मामले देखा करता था। यह तब चर्चा में आया था जब इसने फ़िल्म अभिनेता शाहरूख खान को धमकी भरा फोन किया था ।कभी राज्य,देश और विदेश की पुलिस का यह मोस्ट वांटेड था। लेकिन अंडरवर्ड के खात्मे के साथ ही इसके साम्राज्य का भी अंत हो गया।
हल्द्वानी के काठगोदाम के रहने वाले पीपी, के नाम से ही उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में खौफ खाते थे हत्या लूट रंगदारी सहित कई संगीन मामलों में पुलिस वियतनाम से उसे गिरफ्तार कर भारत लेकर आई थी। जहां वो उम्र कैद की सज़ा भुगत रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें