पौड़ी-जनपद में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।अब तक कोरोना से जनपद में 10 मौते हो चुकी है।कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।जनपद में 19 माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन बनाये गये है।
गौरतलब है कि पौड़ी जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है।जनपद में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 10 की संख्या को छू चुका है।जिसके बाद इन मामलों ने स्वास्थ विभाग के माथे पर चिंता की लकीरों को गहरा दिया है।जनपद में चार और पाँच सितम्बर को 5 मौते कोरोना से हो चुकी है।जिसमे तीन महिलाये दो पुरुष शामिल है।और यह सभी श्रीनगर के दुगड्डा क्षेत्र के रहने वाले हैं।इन मौतों के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या दस हो चुकी है।
वही कोरोना का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब चौकन्ना हो चुका है।पुलिस प्रशासन ने 19 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बना दिये है।सभी कंटेन्मेंट जोनों में पुलिस का कड़ा पहरा है।पुलिस जिले के मुख्य बाजार में पूरी तरह से मुश्ताहेद है।
एसएसपी पी रेणुका ने बताया कि जिले में बनाये गये माइक्रों कंटेनमैंट जोन अब पुलिस की कडी निगाहे है कई जगह पर पूरे ऐरिया तक को सील भी किया गया है बताते चले कि जनपद में कोरोना का कुल आकडा बीते दिन तक 798 जा पहुंच है जिसमें से जिले में 306 एैक्टीव केस अब मौजूद हैं जबकि 482 लोग कोरोना से रिकर्वर हुए और 10 मौते अब तक जिले में हो चुकी हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें