उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनादेहरादून

उत्तराखण्ड में आज हुई कोरोना की रफ्तार धीमी।देखे आज के आँकड़े।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड सोमवार की शाम को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में 814 कोरोना के नये केस पॉजिटिव आये है।जिसके बाद कोरोना मरीज़ों का आँकड़ा 41,777 हो गया है।

राज्य में कोरोना के 814 नये मामले आना थोड़ा राहत देने वाला ज़रूर है।परन्तु कोरोना का खतरा अभी भी सर पर मण्डरा रहा है।तो अभी लापरवाह होने की आवश्यकता नही है। खतरा अभी टला नही है।अतः कोरोना में सावधानी ज़रूरी है।आपको बता दे कि,आज आये नये मामलों के बाद अब प्रदेश में कोरोना का आँकड़ा 40,777 हो गया है।जबकि 1,172 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो कर घर जा चुके है।अभी भी राज्य में 12075, केस एक्टिव है। आज कोरोना संक्रमण से 10 लोगो की मौत हुई है।जिस कारण मरने वालों का आँकड़ा 501 हो गया है।जिलेवार एक नज़र डालें तो।देहरादून में 309,हरिद्वार में 110,नैनीताल में 111,अल्मोड़ा में 75,बागेश्वर 05,चमोली में 09,चम्पावत में 13,पौड़ी गढ़वाल में 24,पिथौरागढ़ से 04,बागेश्वर से 15,ऊधमसिंह नगर में 95,टिहरी गढ़वाल से 23 तथा उत्तरकाशी से 22 लोगो मे नये मामले कोरोना पॉजिटिव आये है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।