उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनागढ़वालदेहरादून

कोरोना अपडेट आज प्रदेश में कोरोना से पाँच मरीजो की मौत,2184 नये कोरोना मामले हुए दर्ज।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड में आज की कोरोना अपडेट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 2184 नये मामले सामने आये हैं।आज पाँच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।2260 कोरोना केस रिकवर हुए है ।जबकि 30790 केस अभी भी प्रदेश में एक्टिव है।

यह भी पढ़ें 👉  विजयदशमी पर दशहरा महोत्सव और रावण दहन में सीएम धामी की भागीदारी, भ्रष्टाचार और नकल माफियाओं पर सख्त कदम

वहीं जिलों की अगर बात करें तो अल्मोड़ा में 322 बागेश्वर में 64 चमोली में 71 चंपावत में 36 देहरादून में 602 हरिद्वार में 199 नैनीताल में 95 पौड़ी गढ़वाल में 167 पिथौरागढ़ में 80 रुद्रप्रयाग में 212 टिहरी गढ़वाल में 62 उधम सिंह नगर में 181 उत्तरकाशी में 93 नए मामले सामने आये है।