उत्तराखंडकोरोनादेहरादून

कोरोना अपडेट उत्तराखण्ड में आज 457 नये कोरोना संक्रमित आये सामने छः की हुई मौत।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड राज्य में आज कोरोना संक्रमित मरीज़ों के 457 नये मामले सामने आये है।अब राज्य में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 47,502 हो गया है।कोरोना से राज्य में मौतों का आँकड़ा 580 हो गया है।

स्वास्थ विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गये हेल्थ बुलेटिन में 457 नये कोरोना मरीज़ सामने आये है।नये कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या पहले के मुकाबले आज कम आयी है।आज के मुताबिक यह राहत भरी खबर ज़रूर मानी जा सकती है।बावजूद इसके राज्य में कोरोना का आँकड़ा 47,502 पहुँच चुका है।अब तक 36,646 कोरोना मरीज़ स्वास्थ लाभ लेकर ठीक हो चुके है।वर्तमान स्थिति पर नज़र डालें तो 10,066 कोरोना मरीज़ों का उपचार राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है।जबकि आज कोरोना वायरस से 06 लोगो की मौत हुई है।जिसके बाद राज्य में कोरोना से मारने वाला की संख्या 580 हो गयी है।वही रिकवरी रेट पहले के मुकाबले बढ़ कर 77प्रतिशत हो गया है।यदि हम उत्तराखण्ड के 13 जिलों को देखे तो आज अल्मोड़ा में 19,बागेश्वर में 02,चमोली में 07,चंपावत में 21,देहरादून में 113,हरिद्वार में 129,नैनीताल में 16, पौड़ी में 15,पिथौरागढ़ में 02,रुद्रप्रयाग में 05,टिहरी में 27,उधम सिंह नगर में 76 और उत्तरकाशी में 25 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष