उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर रोडवेज बस अड्डे पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़ा मिला सरकारी टीचर पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड): सरकारी अध्यापक  की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।रोडवेज अड्डे की बैंच पर अचेत अवस्था में पड़े अध्यापक को पुलिस और रोडवेज कर्मियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक अल्मोड़ा जिले के मरचूला के झड़गांव में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
मृतक वीरेंद्र कुमार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र कुमार (38 साल) पुत्र लक्ष्मण सिंह ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरूमदारा रामनगर का रहने वाला है।मृतक मरचूला के झड़गाव में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे।मृतक शनिवार को रोडवेज बस अड्डे पर एक बैंच पर अचेत अवस्था पड़ा मिला था।जिसे रोडवेज कर्मियों और पुलिस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया आशंका है कि मृतक स्कूल से बस में घर आ रहा होगा इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ी होगी जिस कारण शिक्षक की मौत हो गई होगी।पुलिस को शिक्षक की मौत के सही कारण को जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।पुलिस ने मृत शिक्षक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच जुटी है।