उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज में टाइगर की मौत जंगल में गश्तीदल को मिला टाइगर का शव

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज में  गश्तीदल को जंगल में गश्त के दौरान एक बाघ का शव बरामद हुआ।गश्तीदल ने इसकी सूचना अपने विभाग के आलाधिकारियों को दी।बाघ का शव मिलने की सूचना से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरन्त ही कॉर्बेट प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच वहां का मुआयना किया।

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 19  जून बुधवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत झिरना रेंज में झिरना बीट (कोठिरो) कक्ष संख्या 09 में गश्त के दौरान गश्तीदल को एक नर बाघ मृत अवस्था में पाया गया। जिसके उपरान्त गश्तीदल द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।जिसके बाद कॉर्बेट के आलाधिकारियों समेत वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया।जिसके बाद एनटीसीए की गाइड लाइन के अनुसार के पशुचिकित्साधिकारियों डॉ० हिमांशु पांगती, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, चिडियाघर, नैनीताल,डॉ० तरूण गर्ग, वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, रेस्क्यू सेन्टर रानीबाग के पैनल ने मृत बाघ का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया गया।जिसके बाद शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मृत नर बाघ की दस से बाराह वर्ष है।इसके सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं।प्रथम दृष्ट्या बाघ की मौत प्राकृति रूप से वृद्ध अवस्था होने के कारण प्रतीत हुई लगती है।बाघ की मौत के सही कारणों का पता जानने के।लिए बाघ के अंगों के सैपल को परीक्षण के लिए  आई०वी०आर०आई० इज्जतनगर, बरेली भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

इस मौके पर दिगन्ध नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़,नन्दकिशोर रूवाली, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना कुन्दन सिंह खाती, सेवानिवृत्त उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य,ए०जी० अन्सारी, मोहान, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड देहसूदन द्वारा नामित, कृतिका भावे, प्रतिनिधि, डब्लू०डब्लू०एफ०,  खेमानन्द, प्रतिनिधि द कार्बेट फाउण्डेशन, श्री मनोज सती, प्रतिनिधि द कार्बेट फाउण्डेशन, स्नेहा बड़कोटी, वन दरोगा, दीपक कुमार, वन आरक्षी, झिरना रेंज, कु० प्रेरणा शर्मा, वन आरक्षी, झिरना रेंज, कु० पिंकी, वन आरक्षी, झिरना रेंज, दयाल सिंह, वन आरक्षी झिरना रेंज के कर्मचारी उपस्थित रहे।