अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंक्राइम

साइबर ठगों ने मोबाइल सिम उपभोक्ता के खाते से उड़ा डाले 12 लाख रुपये,पुलिस ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा:साइबर ठगी का जाल दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है।साइबर ठग लोगो के खाते से पैसा उड़ाने के लिए नये-नये-तरीके निकाल कर लोगो को चूना लगा रहे है।ताज़ा मामला साइबर ठगी का सामने आया है,मोबाइल सिम उपभोक्ता के खाते से 12 लाख रुपये साइबर ठगों ने सिम के माध्यम से निकाल डाले और अलग अलग खातों में ट्रांसफर भी कर दिये और इसकी भनक सिम उपभोक्ता को ज़रा भी नही लगी।पीड़ित व्यक्ति को जब पता चल पाता तब तक ठग अपना काम कर चुके थे।पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए टीमो गठन किया।और एक माह से अधिक दिनों की कड़ी मेहनत के बाद साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

देखिये वीडियो।

बता दे कि द्वाराहाट के रहने वाले रमेश चन्द्र पुत्र शिवदत्त “निवासी च्याली गाँव पोओo छानागोलू थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा”ने साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित द्वाराहाट थाने में तहरीर दी गयी।जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा अंकित किया गया कि उनके खाता संख्या 10932005018 से दिनांक 10 जनवरी 2022 से 19जनवरी 2022 तक लगभग 12 लाख रुपये की धनराशि अलग-अलग खातों में उसके बिना संज्ञान के ट्रान्सफर हुई है।तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं 420,467, 468, 471,120 बी0 व 66 डी आई0टी0एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव कोतवाली रानीखेत के सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

इस मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में  ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन साईबर अल्मोड़ा द्वारा स्वयं व साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा रमेश चन्द्र के एसबीआई बैंक खाते के ट्रांन्सजेक्शन,बैंक खाते से लिंक मोबाईल नम्बर के डाटा का गहनता से विश्लेषण कर पाया गया। कि फर्जी आधार कार्ड  दिखाकर सिम के नम्बर को सम्भल में दिखाकर सिमैक्स के जरिये वोडाफोन रिटेल स्टोर से खरीदा गया।जिसके पश्चात यूनो एप्प एसबीआई डाउनलोड कर इस धोखाधडी को अंजाम दिया गया।जिसके बाद रमेश के खाते से निकाली गयी लगभग 12 लाख की धनराशि अलग-अलग खातों में ट्रान्सफर की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

इस विषय मे पुलिस द्वारा सम्बन्धित एजेंसियों से जानकारी एकत्रित कर चार पुलिस टीम कोतवाली रानीखेत, थाना लमगड़ा और एसओजी को नियुक्त किया गया। साईबर सैल टीम द्वारा लगातार डाटा लोकेशन नियुक्त टीमो को उपलब्ध कराया गया।पुलिस टीम द्वारा द्वारा लोकेशन के आधार पर उक्त तीनों साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 

शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र उपरोक्त के बैंक से लिंक मोबाईल का डाटा विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि विशेष कुमार शर्मा निवासी पंचशील कालौनी सम्भल बिष्णु विहार के पास मुरादाबाद उ0प्र0 दिनांक 06 जनवरी 2022 को रमेश का मोबाईल नम्बर रमेश की सहमति से क्रांस वैरिफाई किया बिना रमेश का सिम एक्सचेंज कर मुल्जिम (अज्ञात) को दिया गया। रमेश का मोबाईल न० का सिमेक्स ग्लोबल इण्टर प्राईजेंज सम्भल उ०प्र० से होना पाया गया।

शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र उपरोक्त के बैंक से लिंक मोबाईल न० के सिक्स प्रक्रिया को अमन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 जो कि वर्तमान में वोडाफोन कम्पनी के अन्तर्गत कार्यरत है द्वारा पहले वाली केवाईसी से मिलान नहीं किया गया रमेश के मोबाईल न० के सिमैक्स को विधिवत चैक ना कर लापरवाही सिमेक्स प्रक्रिया को पास कर दिया ये बात प्रकाश में आयी।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

इस मामले में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी ।

पकड़े गये अभियुक्त1-धीरज कुमार पुत्र विजय पाल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी अहरोला तेजवन थाना गजरौला जिला अमरोहा उ0प्र0।2-विशेष शर्मा पुत्र नरेश शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी पंचशील कॉलोनी चंदोसी उ0प्र0।3-रोविन ठाकुर पुत्र फोनी ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी पच्चीसफुटा रोड़ गौतमबुद्ध नगर नोयडा सैक्टर 63 दिल्ली का रहने वाला है।पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद किन किन खातों में रुपया ट्रांसफर किया है कार्यवाही की जायेगी।