उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

साईकिल राइड दल ने 11,400 फीट की ऊँचाई पर पहुँच कर कीर्तिमान बनाया।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी-साईकिल राइड दल ने इंडो-चाइना बॉर्डर की मुश्किल सड़को को पार कर नेलांग 11,400 फीट की ऊँचाई पर पहुँच कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

देखे वीडियो।

बता दे कि एडवेंचर ट्रेवलिंग इन हिमालया की और से आयोजित एमटीबी नीलांग के तहत 20 सदस्यीय साइकिल राइडर दल ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया। यह 20 सदस्यीय साइकिल राइडर दल इंडो-चाइना बॉर्डर की मुश्किल सड़कों को पार कर 11,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित नेलांग पहुंचे। यह एक नया कीर्तिमान है,क्योंकि आज तक कोई भी साइकिल से नेलांग तक नहीं पहुंचा था। तो वहीं इस सफलता से अब उत्तरकाशी जनपद में भी लद्दाख की तर्ज पर माउंटेन साइकिल राइडिंग के लिए एक नया आयाम खुला है।25 अक्टूबर को 20 सदस्यीय साइकिल राइडर दल, जिसमें 12 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के किशोर और युवक युवतियां शामिल हैं, नेलांग घाटी के लिए साइकिल से रवाना हुआ। हर्षिल घाटी सहित गंगोत्री धाम में साइकिल राइडिंग कर पहुंचने के बाद,भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेलांग घाटी के लिए साइकिल से रवाना हुए। मुश्किल भरी इंडो चाइना बॉर्डर पर साइकिल राइडिंग कर पहली पर नेलांग पहुंचे राइडिंग दल की सदस्य 16 वर्षीय प्रियल और मनुश्री का कहना है कि यह उनके लिए सबसे अलग अनुभव था, कभी नहीं सोचा था कि वह साइकिल राइडिंग कर नेलांग पहुंचेगी। और वह गर्व महसूस कर रही हैं कि वह इस नए कीर्तिमान का हिस्सा हैं। वहीं 25 वर्षीय नकुल भोटिया का कहना है कि यह  अनुभव बहुत ही साहसिक था क्योंकि बॉर्डर रोड पर काम चलने के कारण साइकिल राइड करना कठिन था। लेकिन उसके बाद पूरी टीम ने जिस जोश के साथ यह सफर तय किया है। तो यह आने वाले समय मे नेलांग और उत्तरकाशी में माउंटेन साइकिल राइडिंग को एक नया आयाम देगा। साथ ही होटल एसोसिएशन और नेहरू पर्वतारोहण ने भी इसमें सहयोग किया।