उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

हल्द्वानी रोडवेज के पास होटल के कमरे में महिला का शव मिला,अल्मोड़ा निवासी है मृतिका,मौत का रहस्य जानने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।शहर के रोडवेज इलाके में मंगलवार शाम चेक-इन करने वाली एक महिला का शव बुधवार को होटल में पाया गया। यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने वाली रही। पुलिस के अनुसार, महिला ने होटल में प्रवेश किया था, लेकिन सुबह तक बाहर नहीं आई। जब होटल मालिक ने कई बार आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: बुल्डोजर राज के खिलाफ ग्रामीणों का जोरदार विरोध, सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तिवारी होटल पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने गवाह की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा और देखा कि लगभग 58 वर्षीय महिला का शव बेड पर पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी गढ़वाल में फिर गुलदार का आतंक, घास काट रही महिलाओं के बीच घुसकर हमला—एक महिला गंभीर।

एसपी सिटी कुमार कत्याल ने कहा कि कमरे में कोई संदिग्ध निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत स्वाभाविक थी, आत्महत्या हुई या किसी अन्य कारण से हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और होटल का कमरा सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में भीषण आग, ब्रिटिशकालीन भवन जलकर राख—कई प्रतिष्ठान खाक, घंटों की मशक्कत के बाद आग नियंत्रण में

महिला की पहचान अल्मोड़ा के हीरा डूंगरी थाना क्षेत्र की रेखा जुहूवाला के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।