उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

गश्त के दौरान मिला गुलदार का शव, सभी अंग सुरक्षित मिलने से शिकार की आशंका कम

ख़बर शेयर करें

रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में 14 नवंबर की शाम लगभग 5 बजे गश्त के दौरान एक वयस्क गुलदार मृत अवस्था में मिला। रिंगौड़ा बीट, फूलताल ब्लॉक संख्या 03 में नियमित गश्त कर रही स्थानीय वनकर्मी टीम ने गुलदार का शव देखा और तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

मौके पर किए गए निरीक्षण में गुलदार के सभी महत्वपूर्ण अंग—नाखून, दांत और हड्डियां—सुरक्षित पाई गईं। इससे किसी तरह की अवैध गतिविधि या शिकार की आशंका प्रारंभिक रूप से खारिज मानी जा रही है।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, पूरा गांव दहशत में

वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं—कॉर्बेट फाउंडेशन, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और एनटीसीए—के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनटीसीए के मानकों के अनुसार शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया उसके बाद गुलदार के शव को नष्ट कर दिया गया।बावजूद इसके मौत के सही कारणों को जानने के लिए विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की टनकपुर ‘एकता पदयात्रा’, युवाओं को स्वदेशी व नशा मुक्त भारत के लिए किया प्रेरित

मौके पर मौजूद अधिकारी एवं प्रतिनिधि:

राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

राहुल सती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, पश्चिमी वृत्त

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अधिवक्ताओं का विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,न्यायालय परिसरों में चैंबर निर्माण की उठी मांग

ए. जी. अंसारी, सदस्य, टाइगर कंजरवेशन फाउंडेशन (CTR)

चन्द्रशेखर सुयाल, कार्बेट फाउंडेशन, ढिकुली

नवीन चन्द्र पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी रेंज

रमन सिंह, वन दरोगा, बिजरानी रेंज

मानसी अरोरा, वन दरोगा/अनुभाग अधिकारी, रिंगौड़ा अनुभाग

प्रमोद डोबी, वन आरक्षी/बीट अधिकारी, रिंगौड़ा बीट

मिराज अनवर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ प्रतिनिधि