उत्तराखंडकुमाऊंपिथौरागढ़

घर के आंगन में खेल रहे दो वर्ष के मासूम को जबड़ों में दबा कर उठा ले गया गुलदार मासूम की मौत

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

पिथौरागढ़(उत्तराखंड):गुलदार के आतंक का आतंक उत्तराखंड से कम होने का नाम नहीं ले रहा है।इस बार फिर एक दो साल के मासूम को गुलदार ने अपना शिकार बना डाला।गुलदार घर के आंगन से दो साल के बच्चे को उठा ले गया।घटना घटना पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की है।

अंशु फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग चार बजे के समय दो वर्षीय अंशु पुत्र नेत्रपाल घर के आंगन में खेल रहा था।तभी घात लगाये गुलदार ने उस पर झपट्टा मार कर जबड़े में दवा कर उठा ले गया।इस घटना से अनजान परिजनों को तब पता चला जब उन्होंने आंगन में खून पड़ा देखा,और अंशु आंगन से गायब था। तुरन्त ही गांव के युवक निखिल, गिरीश कोठारी, अभिषेक और सुनील घर के पीछे स्थित जंगल की ओर भागे और उन्हें घर से आधा किलोमीटर दूर बच्चा लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव ने अधिकारियों को स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में सभी होटल व होम स्टे की ग्रीन लीफ रेटिंग व सभी एसटीपी की चेकिंग व ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने की पुख्ता व्यवस्था के दिए निर्देश

युवकों ने बताया कि उस वक्त बच्चे की सांसें चल रही थी। इसके बाद युवक बच्चे को निजी वाहन से सीएचसी ले कर पहुंचे।जहां डॉक्टर मयंक पहावा ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने हिलजात्रा महोत्सव को वर्चुअली संबोधित करते हुए महोत्सव के आयोजन के लिए की 05 लाख की घोषणा

बताया जा रहा है कि अंशु के पिता मूलरूप से रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर के निवासी हैं।वह हरिद्वार में नौकरी करते है।नेत्रपाल की पत्नी अंशु का मां पिछले डेढ़ वर्ष से अपने मायके कोठेरा में रह रही थी।इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शौक की लहर और गुलदार की दहशत व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने स्कूली बच्चों और ट्रेनी कर्मचारियों को पर्यावरण के सफाई कर्मी कहलाने वाले गिद्धों के महत्व और घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूक किया

वहीं रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वो खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। अब गुलदार को पकड़ने के लिए मंगलवार को पिंजरा लगाया जाएगा और वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करेगी। बता दें कि 5 महीने पहले भी जाखनी उप्रेती गांव में गुलदार ने एक 4 साल बच्चे को निवाला बनाया था।