अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटना

अनियंत्रित कार खाई में गिरी कार चालक की मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

अल्मोड़ा(उत्तराखंड):जनपद अल्मोड़ा के लमगड़ा में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया।एक कार अनियंत्रित होकर सत्यों गांव के पास खाई में गिर गई।हादसे में कार चालक की मौत हो गई।

घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास की बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि एक स्विप्ट डिजायर कार संख्या DL1JDC  7131 ग्राम सत्यों से सवारी छोड़कर वापस लौट रही थी और कार को गौलीमहर जाना था।ग्राम मेरधुरा से आधा किलोमीटर पहले कार अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरा ।

हादसे की सूचना मिलने पर थाना लमगड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची रेस्क्यू अभियान शुरू किया।पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से खाई में उतर कर अचेत पढ़े व्यक्ति को रेस्क्यू कर उसे सीएचसी लमगड़ा उपचार के लिए लाया गया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान विनोद सिंह रावत, 43 वर्ष, पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी गौलीमहर, थाना लमगडा, जिला अल्मोडा के रुप में हुई।मृतक कार चालक था। कार में चालक के अलावा कोई ओर सवार नही था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने जनता मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,सुनी जनसमस्याएँ

पुलिस द्वारा मृतक की पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल में लाई गई।पुलिस रेस्क्यू टीम में अपर उप निरीक्षक विक्रम सिंह, हेड कानि. जीतेन्द्र सिंह, यशवंत सिंह व देवराज सिंह मौजूद रहे।