देहरादून(उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधायक दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुलाकात करके रामनगर पालिका क्षेत्र में स्थित पंपापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी व कौशल्यापुरी कॉलोनियों के नियमितीकरण तथा मालिकाना हक़ देने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देकर वर्षों पुरानी मांग के समाधान का अनुरोध किया।
इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पूर्व में घोषणा कर चुके थे और जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के दिशानिर्देश दिए। इस दौरान वर्ग तीन के आसामी का निस्तारण तथा अन्य बिंदुओं के अलावा विधानसभा की दस विभिन्न परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई और टोंगिया ग्राम को राजस्व ग्राम बनाए जाने पर आभार जताया गया। इसके अलावा शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और सौरभ बहुगुणा से भी मुलाकात की। दोनों ही मंत्री सरकार द्वारा गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति के सदस्य हैं। यह समिति राज्य भर में राजस्व भूमियों के नियमितीकरण के संदर्भ में रिपोर्ट सरकार को देगी।
शिष्टमंडल में विधायक श्री बिष्ट के अलावा भाजपा नेता गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें