उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

किसानों की सभी तौल केंद्रों पर दौबारा धान खरीद की सरकार से माँग।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-धान खरीद का टारगेट पूरा होने के बाद सरकार ने धान खरीद बंद कर दी है  धान तोलने के लिए लक्ष्य पूर्ण होने का हवाला देकर सरकार के आदेश के तहत धान की खरीद बंद कर दी है। इस परिपेक्ष में किसान नेता डॉ. गणेश उपाध्याय ने  सभी तौल केंद्रों पर दोबारा धान की खरीद करवाने की मांग की है।

किसान नेता डॉ. उपाध्याय ने कहा सरकार ने अभी तक मात्र 90 लाख कुंतल ही किसानों का धान तोला है। जबकि एक करोड़ कुंतल धान तोलने का लक्ष्य पूर्व में निर्धारित था। जिसमें करीब 60 लाख कुंतल उत्तर प्रदेश का धान तौला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी
किसान नेता डॉ गणेश उपाध्याय

साथ ही डॉ गणेश उपाध्याय ने  कहा पूरे कुमांऊ में सीजन में समितियों द्वारा एक लाख कुंतल ऑफलाइन में खरीदा गया है। जो लक्ष्य के सापेक्ष अधिक था और मौखिक तौर पर कहा गया था आप का कोटा बढ़ाया जाएगा। जबकि अभी उत्तराखंड का 10 लाख कुंतल धान तुलना बाकी है। उन्होंने आरोप लगाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में जो कृषि कानून बनाया था उस कानून के तहत आज किसानों को अपने ही प्रदेश में धान तौलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने चेतावनी दी है अगर किसानों का एक-एक दाना धान नहीं तौला गया तो पूरे उत्तराखंड के अंदर जबरदस्त किसान आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य के प्रस्तुत बजट 2025–26 में राज्य की जनता के लिए क्या हैं सरकार की नई योजनाएं इस पर डाले एक नज़र।

भुगतान की स्थिति में सरकार ने लिखित तौर उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ में लिख कर दिया है 48 घंटे से लेकर 1 हफ्ते में भुगतान करेंगे। जबकि हकीकत यह है 35 दिन से ऊपर हो चुका है। किच्छा मंडी में 20 हजार कुंतल किसानों का धान तुलना है। पूरे कुमाऊं रीजन पर 3 से 5 लाख कुंतल धान तौला जाना अभी बाकी है। जो मोदी सरकार की नाकामी की दास्तां स्वयं बयां कर रही है।