उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दिवान सिंह बिष्ट ने किया नामाँकन।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-प्रदेश मैं 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियाँ तेज हो गयी है। वहीं दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी के तहत सोमवार को रामनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा प्रत्याशी दिवान सिंह बिष्ट ने नामाँकन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई, फूड टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत – मुख्य सचिव की अहम बैठक

सोमवार को एसडीएम कोर्ट में भाजपा प्रत्याशी दिवान सिंह बिष्ट ने 61 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पर्चा भरा। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार फिर उनकी जीत होंगी।कहा कि उन्होंने रामनगर विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ विकास कराया है और क्षेत्र की जनता उनके साथ हैं।रामनगर विधान सभा सीट से भाजपा प्रतयाशी के रूप में पाँचवी बार नामाँकन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में धूमधाम से मना ‘विश्व हाथी दिवस’, बच्चों ने खिलाए केले-गन्ने, सीखी संरक्षण की अहम बातें

इस दौरान दिवान सिंह बिष्ट के साथ सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी विधायक मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी दिवान सिंह ने अपना नामांकन भरा।उन्होंने बताया कि अब तक 17 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।जिनमें कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम कांग्रेस महासचिव किशोरी लाल भाजपा नेता राकेश नैनवाल आम आदमी पार्टी से शिशुपाल सिंह रावत गौरव रावत राकेश चौहान मोहम्मद अकील यतिन रौतेला चिंताराम आदि 17 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं और सोमवार तक दो नामांकन दाखिल हो चुके हैं।