उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

रामनगर तहसील कार्यालय पर आज संयुक्त संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन।

ख़बर शेयर करें

संयुक्त किसान मोर्चा के 9 अगस्त, अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस पर देशव्यापी धरना प्रदर्शनों के आह्वान पर संयुक्त संघर्ष समिति रामनगर, तहसील कार्यालय पर आज 9 अगस्त को प्रात: 11बजे से धरना-प्रदर्शन आयोजित करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी दोनों राज्यों के अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामले में जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करेंगे बैठक।

समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने बताया कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर लोगों के घर तोड़े जाने के खिलाफ एवं सभी फसलों पर एम.एस.पी की गारंटी, किसानों की कर्ज माफी, जंगली जानवरों से सुरक्षा, न्यूनतम वेतन 26 हजार रु. मासिक दिये जाने आदि मांगों को लेकर किसान तथा सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के लोग तहसील परिसर में धरना देकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सचिव समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने राज्य जनहित से जुड़ी योजनाओं एवं राज्य के सरकारी कर्मियों की समस्याओं के मुद्दों पर वार्ता करते हुए दिए विभिन्न दिशा निर्देश।

किसान नेता महेश जोशी ने क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में भागीदारी का आह्वान किया है।