उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

आज से खुला विश्व-प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला ज़ोन

ख़बर शेयर करें

पाँच माह के इंतज़ार के बाद सैलानियों में उत्साह, ऑनलाइन बुकिंग पहले ही फुल

रामनगर।विश्व-प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन ज़ोन आज आधिकारिक रूप से सैलानियों के लिए खोल दिया गया। पाँच माह की बंदी के बाद सुबह की पहली ही पाली में धनगढ़ी गेट से कैंटर सफारी की शुरुआत हुई, जिसके साथ ही जंगल सफारी सीज़न की रौनक लौट आई।

ढिकाला ज़ोन के शुभारंभ पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के कैंटर को रवाना किया।
पहले ही दिन सुबह की पाली में चार कैंटरों के माध्यम से लगभग 50 पर्यटक ढिकाला सफारी के लिए निकले।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा।

उप निदेशक राहुल मिश्रा ने इस अवसर पर जिप्सी और कैंटर चालकों को सफारी नियमों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि चालक और गाइड की जिम्मेदारी है कि वे पर्यटकों को सुरक्षित और सकारात्मक अनुभव प्रदान करें, ताकि वह यहाँ से अच्छा संदेश लेकर जाएँ।

हर वर्ष की तरह 15 जून को होती है बंदी

ढिकाला जोन को इस वर्ष भी 15 जून को मानसून और सुरक्षा कारणों से बंद किया गया था। बरसात के दिनों में नदी-नाले उफान पर आ जाते हैं, जिससे जंगल मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। निर्धारित नियमों के अनुसार इसे हर साल 15 नवंबर को फिर खोला जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट में गुलदार का आतंक: दो दिन से लापता ग्रामीण का जंगल में मिला शव

देश में सिर्फ कॉर्बेट पार्क में मिलता है नाइट स्टे का अनुभव

कॉर्बेट नेशनल पार्क देश का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है जहाँ पर्यटकों को रात्रि विश्राम (नाइट स्टे) की सुविधा उपलब्ध है।
ढिकाला में नाइट स्टे के लिए डेढ़ माह पहले ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई थी, जो तेजी से फुल हो गई।

पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से दिवसीय जंगल सफारी और रात्रि प्रवास का रोमांचक अनुभव उठा सकते हैं। सुबह और शाम की दो नियमित पालियों में कैंटर सफारी उपलब्ध रहती है।

बाघ दर्शन की उम्मीद में उमड़े पर्यटक

ढिकाला के खुलते ही वन्यजीव प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खासकर बाघ को करीब से देखने की उम्मीद में बड़ी संख्या में पर्यटक सुबह से ही धनगढ़ी गेट पर पहुंचते नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  बर्डमैन की जयंती पर नौनिहालों ने सीखा प्रकृति से जुड़ाव का सबक

सभी मार्ग दुरुस्त, पूरी तैयारियाँ पूरी

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि ढिकाला ज़ोन खोलने से पहले सभी मार्ग बनवा दिए गए हैं और पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन बुकिंग का पहले ही फुल होना दर्शाता है कि सैलानियों में ढिकाला सफारी को लेकर कितना उत्साह है।

ढिकाला के खुलते ही आने वाले महीनों में पर्यटन गतिविधियों में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।