उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनपौड़ी गढ़वालसमस्या

धूमाकोट में एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति ना होने पर धीरेंद्र प्रताप ने दी आंदोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वह लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली धुमाकोट तहसील मुख्यालय में अधिकारियों की लापरवाही से पिछले 1 सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति ना किए जाने के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें अन्यथा उनके पास सत्याग्रह करने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  काकोरी के शहीदों की याद में साझी शहादत साझी विरासत-श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

धुमाकोट में पानी की भारी किल्लत की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि एक और तो भीषण गर्मी पड़ रही है दूसरी और पेयजल के संकट की वजह से जा आम नागरिक परेशान है वहीं कई पशुओं की भी जान खतरे में पड़ गई है।धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री से कहा की एक और तो उनकी चंपावत जीत पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं जबकि धुमाकोट में लोग पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में तत्काल युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यदि तत्काल इस समस्या का हल नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर चले जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
धीरेंद्र प्रताप
उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 9 8 9 10 68431