उत्तराखंडदेहरादून

डीआईजी अरुण मोहन जोशी की बड़ी कार्यवाही, दरोगा और कॉन्स्टेबलों किये लाइन हाजिर।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने रात के समय चैकिंग के दौरान लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दरगाओ समेत पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, चेहरा बुरी तरह नोचा, इलाके में भालू और गुलदार की बढ़ी गतिविधि से दहशत


बता दे कि डीआईजी अरुण मोहन जोशी आज हुई आईएमए परेड से पहले कल रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे।आईएमए के आस पास क्षेत्र की गतिविधियों ,वाहनों व्यक्तियों की चैकिंग व वैरिफिकेशन करने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गये थे।बावजूूूद इसके कल रात डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा थाना क्षेत्र कैंट,प्रेमनगर व बसन्त विहार में चैकिंग की थी।प्रेमनगर में तैनात दरोगा कोमल रावत और कॉन्स्टेबल संजय को लाइन हाज़िर किया।इनके अलावा चौकी प्रभारी विंदाल प्रवीन सैनी और सचिन कुमार को लाइन हाजिर किया।