उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

दो दिनों में आतंकी बाघ को पकड़ो वरना कॉर्बेट पार्क के ढेला जोन में पर्यटन गतिविधियां ठप्प कर दी जाएगी ग्रामीणों का ऐलान

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के इर्द गिर्द बाघ के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कॉर्बेट पार्क के ढेला जोन में पर्यटन गतिविधियां ठप्प करने का ऐलान किया है। बीते दिवस बाघ के हमले में पटरानी निवासी अनीता देवी की मौत के बाद लोगों ने वन विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कॉर्बेट प्रशासन और तराई पश्चिमी वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कारगिल पटरानी के ग्रामीण बाघ के आतंक को लेकर डरे सहमे हुए हैं। उनका कहना है कि उनके बच्चे इसी जंगल के रास्ते स्कूल जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

बृहस्पतिवार को किसान संघर्ष समिति और जन अधिकार संगठन के सदस्यों ने मृतका अनीता देवी के घर बैठक कर अनीता देवी के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि उसके परिवार ने पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। जो किसी तरह से जीवन व्यतीत कर रहे थे। उनके सामने उनके परिवार में इतनी बड़ी घटना घटने से पूरा परिवार बिखर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में उत्तराखण्ड को मिला ईज ऑफ डूईंग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एकल खिड़की व्यवस्था के तहत टॉप अचीवर्स श्रेणी का पुरस्कार

बैठक में कांग्रेसी नेता किशोरीलाल परिवार को न्याय देने की मांग करते हुए आदमखोर बाघ को तत्काल पकड़ने की मांग की। बैठक में तय किया गया कि अगर 8 तारीख शुक्रवार तक बाघ को नहीं पकड़ा जाता है तो 9 तारीख शनिवार से कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला गेट को बंद करते हुए पर्यटन गतिविधियां ठप्प कर दी जाएंगी। बैठक में ललित उप्रेती, कांग्रेसी नेता किशोरी लाल, रमेश लाल, महेश जोशी, ललित मोहन पांडे, सोबन सिंह, संजय मेहता, आनंद सिंह नेगी, हीरा सिंह, रामादेवी, हरीश गीता देवी, हरेंद्र आदि सैकड़ो लोग जमा थे ।