उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

काशीपुर चामुंडा अस्पताल के संचालक डॉo यशपाल रावत भाजपा में शामिल, सल्ट विधान सभा उपचुनाव में हो सकते हैं भाजपा प्रत्याशी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-सल्ट निवासी डॉक्टर यशपाल रावत सल्ट विधान सभा से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हो सकते है।काशीपुर में चामुण्डा नामक अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर यशपाल रावत भाजपा में शामिल हो गये है।उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा में शामिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी


बता दे कि काशीपुर चामुण्डा अस्पताल के संचालक डॉक्टर यशपाल रावत ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है,कि सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा की और से प्रत्याशी हो सकते हैं।डॉक्टर रावत को आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवायी।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रदेश उपाध्यक्ष खलेन्द्र चौधरी मौजूद थे।इन सभी ने डॉक्टर यशपाल का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया।डॉo रावत मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के सल्ट के निवासी है।गौरतलब है कि सुरेन्द्र सिंह जीना के निधन के बाद सल्ट की सीट खाली है।जिस पर उपचुनाव होना है।