उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही अँग्रेजी शराब समेत चालक गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-पुलिस और एसओजी टीम द्वारा देर रात चैकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की 55 पेटियाँ समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,और पकड़े वाहन को सीज कर दिया गया है।


मामला बीती देर रात डोईवाला दुधली तिराहा पर पुलिस और एसओजी प्रभारी देहात व उनकी टीम चैकिंग कर रहे थे।इसी दौरान एक वाहन TATA ACE(छोटा हाथी)वाहन संख्या यूके 07CB 2515 को रोका गया।वाहन की तलाशी लेने पर 55 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।पुलिस ने चालक और वाहन को गिरफ्त में ले लिया और वाहन में रखी शराब की पेटियाँ खोल कर देखी तो उसमें 43 पेटियों में 504 बोतल मैकडॉवेल ब्रांड  और 12 पेटियों में144 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड की अँग्रेजी अवैध शराब मिली।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

गिरफ्तार किये चालक सुमित गुप्ता पुत्र किशन निवासी सिंघल मंडी कुसुम विहार कोतवाली नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

पुलिस टीम 1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला देहरादून। 2-  उप निरीक्षक संदीप देवरानी 3 कॉन्स्टेबल देवेंद्र नेगी
एसओजी टीम
 1-उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण unप्रभारी एसओजी देहात  3- कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी4- कॉन्स्टेबल मनोज कुमार5- कांस्टेबल सोनी कुमार।