उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

स्टोन क्रेशर से बजरी भर कर ला रहा डम्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटा चालक दबा

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):बुधवार को बजरी से भरा एक डम्पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया,जिसमे एक व्यक्ति दबकर घायल हो गया।घटना स्यांसु पूल के पास कुमारड़ा की बताई जा रही है।बताया जा रहा है डम्पर में एक ही व्यक्ति  मौजूद था जो की चालक था।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिला नियंत्रण कक्ष एसडीआरएफ को सूचना मिली की स्यांसु पूल के पास कुमारड़ा एक डम्पर संख्या UA07 Y 0121 दुर्घटना ग्रस्त हो गया है।जिसमे एक व्यक्ति सवार था और वह डम्पर के नीचे दबा हुआ है।सूचना पाकर तुरन्त HC मनोज चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

मौके पर जाकर रेस्क्यू टीम ने देखा तो एक व्यक्ति डम्पर के नीचे दबा हुआ है।रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए डम्पर के नीचे दबे चालक को निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उसे उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।

बताया जा रहा है कि डम्पर क्रेशर से बजरी लेकर जा रहा था,और अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से  नीचे की तरफ पलट गया।जिसमे डम्पर चालक किशन थापा पुत्र भगत राम, 24 वर्ष, निवासी-  देहरादून दब गया।गनीमत रही कि इस दुर्घटना में चालक घायल हुआ ।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवाण,उत्तरकाशी