उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

गोदामो में भीषण आग लगने से लाखो का नुकसान हुआ शार्ट सर्किट बतायी जा रही आग की वजह।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर/रूद्रपुर-किच्छा एनएच 74 सड़क किनारे कबाड़ के चार गोदामो में आग लगने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुची अग्निशनम के चार वाहनों ने एक घण्टे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से चारो गोदाम में लाखों रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 

 नेशनल हाईवे 74 रुद्रपुर किच्छा रॉड पर 4 कबाड़ के गोदाम में आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुची अग्निशमन की टीम द्वारा एक घण्टे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से चारो गोदाम में लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह शॉट सर्किट के कारणों के चलते कबाड़ के चार गोदामो में आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुचे कबाड़ मालिको ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी। जब तक टीम मौके पर पहुची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक चार कबाड़ के गोदामो को अपनी चपेट मे लिया।

घटना की सूचना पर पहुची अग्निशमन के चार वाहनों ने बमुश्किल एक घण्टे में आग में काबू पाया।वही अग्निशमन सीओ वंश बहादुर ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि एनएच 74 के किनारे कबाड़ के गोदाम में आग लगी है। मौके पर पहुची अग्निशमन टीम द्वारा कड़ी मस्कत के साथ आग पर काबू पाया गया नुकसान का आँकलन किया जा रहा है।