उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालसमस्या

भूस्खलन के चलते गंगोत्री मार्ग अवरुद्ध यातायात हुआ बाधित यात्री परेशान।

ख़बर शेयर करें

रिपोर्ट:सुभाष बडोनी,उत्तरकाशी

उत्तरकाशी।गुरुवार की सुबह गंगोत्री नेशनल हाइवे पर बन्दरकोट के पास भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया।मार्ग अवरुद्ध होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइने लग गयी।जिला प्रशासन द्वारा मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीनों से प्रयास किया परन्तु पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की वजह से यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया।

देखिये वीडियो।

बता दे कि उत्तरकाशी जिले के बन्दरकोट क्षेत्र से होकर गुजरने वाले गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक भूस्खलन हो गया जिस कारण हाइवे अवरुद्ध हो गया और यातायात बंद हो गया।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सड़क मार्ग का निरीक्षण किया।तुरन्त हाइवे को सुचारू करने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीमो को निर्देश दिए।जिसके बाद जेसीबी मशीनों से सड़क पर से मलवा हटाने का प्रयास किया गया।परन्तु नेशनल हाइवे के उक्त स्थान पर लगभग दो सौ मीटर तक पहाड़ी से रुक रुक कर पत्थर गिरने का सिलसिला दिन भर चलता रहा।जिसको देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर यातायात को पूर्णतय बंद कर दिया गया।उक्त स्थान पर पुलिस टीम के जवानों की तैनात कर दिया गया है।जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों को देवीदार- संकूर्णाधार बाईपास से उनके गंतव्य तक रवाना करने के निर्देश पुलिस को दिए। साथ ही बीआरओ को निर्देशित किया गया कि अवरुद्ध सड़क मार्ग के दोनों छोर पर सावधानी के साइन बोर्ड लगाएं जाय। ताकि पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के खतरे से बचने के लिए लोग सावधानी बरत सकें।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

वही छत्तीसगढ़ से आये तीर्थ यात्री ने बताया कि वह चारधाम यात्रा के लिए आया हुआ है।कल उसने यमनोत्री की यात्रा की है आज गंगोत्री व केदारनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए निकले है ।परन्तु आज सुबह नो बजे से फँसा हुआ।हालांकि प्रशासन की टीम मार्ग को खोलने का प्रयास कर रही परन्तु पहाड़ी से पत्थर गिर रहे जिससे यातायात सुचारू नही हो पा रहा है।