उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

दो दिन पूर्व लापता व्यक्ति का शव बरामद जंगली हाथी के हमला बना मौत की वजह।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को हमला कर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है।मृतक व्यक्ति दो दिनों से बिना बताये घर से लापता था।आज उसका शव ग्रामीणों को तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के शिवनाथपुर प्लाट नम्बर 34 में पड़ा मिला।

नयनराम का शव


गौरतलब है कि रामनगर के पटरानी गाँव का रहने वाला 70 वर्षीय नयन राम पुत्र वीरराम दो दिन पूर्व घर से बिना बताये लापता हो गये थे।परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की परन्तु उनका कुछ पता नही चल सका।आज मंगलवार की सुबह को ग्रामीणों को एक व्यक्ति का शव तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के शिवनाथपुर प्लॉट नम्बर 34 में पड़ा मिला।जिसकी सूचना पुलिस और वनविभाग को दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने खटीमा स्थित निजी आवास पर जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश

मौके पर पहुँची पुलिस और वन विभाग टीम ने शव की शिनाख्त कारगिल पटरानी निवासी नायनराम के रूप में की।वहीं वन विभाग के रेंज अधिकारी विपिन डिमरी ने नयन राम की मौत हाथी के हमले में होना बताया है।उन्होंने कहा कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग के नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही की जायेगी।वही मालधन पुलिस चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही नयनराम की दर्दनाक मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।