उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतस्वास्थ्य

भारी बर्फ़बारी से अवरुद्ध हुए मार्ग के कारण गर्भवती महिला ने 108 एम्बुलेंस में ही बच्चे को दिया जन्म।

ख़बर शेयर करें

चम्पावत।गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जा रही 108 एम्बूलेंस भारी बर्फबारी में फँस गयी ।जिसके बाद 108 एबुलेंस कर्मियों ने महिला का प्रसव सकुशल एम्बुलेंस में ही कराया,बाद में रास्ता के खुलने के बाद जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा को ले जाते हुए।


उत्तराखण्ड में दो दिनों भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।भारी बर्फ़बारी से कई रास्ते व गाँवो को जोड़ने वाले लिंक मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गये।जिससे लोगो को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा है।मामला बीते रोज लगभग साढ़े चार बजे का है।पुलिस हेल्पलाईन न0 112 द्वारा सूचना मिली कि थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गलचौड़ा के पास 108 एम्बुलेंस भारी बर्फ में फंस गई है,एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला है जिसे प्रसव के लिए अस्पताल ले जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
बर्फ में फँसी एम्बुलेंस।

सूचना पर रात्रि अधिकारी उप०निरी० गोविंद सिंह बिष्ट थाना लोहाघाट साथी कांस्टेबल विक्रम सिंह, दीपक कुमार के साथ बर्फ के कारण बन्द हुए रास्ते सात किलोमीटर की दूरी दो पहिया वाहन से तय कर मौके पर पहुँचे।पुलिस टीम ने पीडब्ल्यूडी से संपर्क कर जेसीबी को मंगाया परन्तु बन्द मार्ग को खोलते हुए जेसीबी खराब हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

पुलिस टीम ने दो जेसीबी और मंगवाकर रास्ता खोलने का प्रयास किया गया।बावजूद इसके महिला को प्रसव पीड़ा अत्याधिक होने लगी,पीड़िता को समय से अस्पताल ले जाने की सभी सम्भाबनाये धूमिल होती देख एम्बुलेंस कर्मियों ने एबुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया।और गर्भवती महिला का सकुशल प्रसव एबुलेंस में ही कर्मियों ने कराया जिससे महिला को सकुशल स्वस्थ शिशु का जन्म हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।


पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत और कोशिशों के बाद मार्ग खुलवाकर किसी सूरत से जच्चा बच्चा को लोहाघट अस्पताल पहुँचाया गया।बताया जा रहा है जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ है।


जनपद चम्पावत पुलिस व 108 कर्मियों की तत्परता से सकुशल गर्भवती की जान बचाये जाने और सकुशल प्रसव कराने पर पीडिता के परिजनों व क्षेत्र के व्यक्तियों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।