उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

अज्ञात कारणों के चलते रिटायर्ड दरोगा ने बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):अज्ञात कारणों के चलते दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड हुए सहायक उप निरीक्षक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।मृतक ने दुपट्टे का फंदा बना कर अपने आवास के बाथरूम में फांसी लगा ली।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना रामनगर के पीरुमदारा स्थित बेनी बिहार द्वितीय कॉलोनी की है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुँचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड हुए सहायक उपनिरीक्षक भोपाल सिंह बिष्ट (68 वर्ष) पुत्र रूप सिंह निवासी पीरुमदारा बेनी बिहार द्वितीय कॉलोनी ने बुधवार की सुबह अपने आवास के बाधरूम में लगे शावर में दुपट्टे का फंदा बना कर फांसी लगा ली।जिससे उनकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि वह यहां अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ रहते थे।उनके दो पुत्र हैं।एक पुत्र प्रेम सिंह दिल्ली पुलिस में है। जबकि दूसरा पुत्र सीआर पीएफ में है। उसकी तैनाती वर्तमान में जम्मू में है।दोनो ही पुत्र विवाहित हैं वह दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं।जबकि दोनो बुजुर्ग दंपत्ति पीरुमदारा स्थित घर पर अकेले रहते थे।आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे इसकी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।