उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

अंतराष्ट्रीय हनी बी महोत्सव के दौरान उतरकाशी जनपद केे प्रगतिशील काश्तकारों को कृषि मंत्री ने किया पुरुस्कृत।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी-हल्द्वानी में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय “हनी बी” महोत्सव के दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा जनपद उत्तरकाशी के प्रगतिशील  काश्तकारों राजपाल सिंह राणा ग्राम थुनारा ( आराकोट ) को आडू एंव कीवी उत्पादन के क्षेत्र में, चैन सिंह राणा सेब की अति सघन बागवानी के क्षेत्र में, आकाश चौहान  ग्राम किराणू द्वारा अपनी सेब की फसल को ओलावृष्टि से बचाने के लिए एण्टी हेलनेट के प्रयोग हेतु दीपेन्द्र कैन्तुरा ग्राम श्रीकोट के द्वारा मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में एंव प्रमोद सिंह ग्राम किरौली के द्वारा सब्जी के उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु  मंत्री जी के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने किया सभी विभागों में बायोमैट्रिक को अनिवार्य।


कृषि मंत्री के द्वारा महोत्सव का शुभारम्भ करते हेतु महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले काश्तकारों के द्वारा उत्पादित शहद एवं उनके उत्पादों तथा शहद के प्रसंस्करण में प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरणों की प्रर्दशनी का निरीक्षण किया गया । प्रदेश के औद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर  मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ ० रजनीश सिंह,सहायक उद्यान अधिकारी एन ० के ० सिंह  , डॉ ० पूजा उनियाल , डॉ ० अरदीप , श्रीमती नीलम सेमवाल , कीरत सिंह सहित विभागीय अधिकारी एंव कार्मिक उपस्थित रहें ।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दीक्षांत समारोह में की अध्यक्षता।