अल्मोड़ा-जाड़ो के सीजन में अल्मोड़ा के जंगल आग से धधक रहे है ।आग जंगल मे इतनी फैल चुकी है कि होटल मैनेजमेंट के हॉस्टल तक पहुँच चुकी है।वहीं वन विभाग आँखे मूंदे बैठा है।वह विभाग की उदासीनता के चलते लाखो रुपये की वन सम्पदा,जैव विविधता को नुकसान पहुँच रहा है।
अल्मोड़ा के चारो तरफ जंगल मे आग से धधक रहे है।नवम्बर माह का महीना चल रहा है और सर्दी बढ़ रही बावजूद इसके यहाँ वनाग्नि ने तेजी पकड़ रखी है।जंगल धू-धू कर जल रहे है।लाखो रुपये की वन सम्पदा जल कर खाक हो रही है।इसके साथ ही जैव विविधता और पक्षियों के घोंसलों को भी नुकसान पहुँच रहा है।अल्मोड़ा के जंगलो में पिछले कई दिनों से आग धधक रही है,और अब इस आग ने अपना रुख होटल मैनेजमेंट संस्थान के हॉस्टल की तरफ कर लिया है,और सोमवार की शाम को तो आग की लपटों ने हॉस्टल के एक कमरों को अपनी चपेट में ले लिया जिस कारण कमरों के पर्दे और रखे बिस्तरों ने आग पकड़ ली,आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।इसके साथ ही कर्बला से सटे देवली डांडा के जंगलों में भी भीषण आग लगी है।वही वन विभाग की कार्यशैली लोगो की समझ से परे है।जंगल आग से जल रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी चैन की नींद सो रहें हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें