उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

कांग्रेस पार्टी से किच्छा मे स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे दावेदारो ने की चाय पर चर्चा।

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर/किच्छा-कांग्रेस पार्टी से स्थानीय प्रत्याशी की माँग कर रहे दावेदारो ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के आवास पर चाय पर चर्चा करते हुए पार्टी से सातो दावेदारो में से किसी एक को प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चा करते हुए एक राय होकर पार्टी हाईकमान के सामने सीट जीतने सहित बाहरी प्रत्याशी को सीट पर चुनाव न लड़ाये जाने की मांग उठाने पर विचार विमर्श किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

इस दौरान पदाधिकारियों का कहना था कि पार्टी को पॉच साल तक पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता खून पसीने से सीचने का काम करती है जबकि ऐसे में बाहर से आये प्रत्याशी सीट पर स्वयं का कब्जा जमाने के नियत से चुनावी समय में आकर ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेरने का प्रयास करते है जो किसी सूरत में बर्दाषत नही किया जायेगा। पदाधिकारियों ने दबी जुबान से साफ कर दिया कि पार्टी द्वारा मांग की अंदेखी करने पर पार्टी को पुनः पूर्व की भांति जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, गणेष उपाध्याय, संजीव कुमार सिंह, राजेष प्रताप सिंह, हरीष पनेरु, पुष्कर राज जैन उपस्थित थे।