उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

आठ हजार की घूस लेते हुए धरे गए पटवारी जी कुमाऊँ विजिलेंस की ट्रैप टीम ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

हल्द्वानी(उत्तराखंड): कुमाऊँ बिजिलेंस ने एक पटवारी को आठ हजार की रिश्वत लेते हुए उसे रेंज हाथो गिरफ्तार किया है।पटवारी ने भूमि विवाद से जुड़े आख्या रिपोर्ट के एवज में पीड़ित से 08 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।मामला नानकमत्ता के सुनखरी कला जिला उधमसिंह नगर का है।बिजीलेंस की टीम आरोपी पटवारी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
आरोपी पटवारी,त्रिलोचन सुयाल

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी को लिखित शिकायत दी थी।जिसमें उन्होंने बताया था कि उसने अपने खेत में धान की रोपाई की थी।जब धान पककर तैयार हुए और वो काटने गया तो कुछ नामजद लोगों ने उसे काटने नहीं दिया।ऐसे में शिकायतकर्ता ने मामले को लेकर सितारगंज एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया।जिस पर पटवारी त्रिलोचन सुयाल ने पहले भूमि पर विवाद होने की रिपोर्ट लगाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

शिकायतकर्ता द्वारा फिर से एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया।जिस पर पटवारी द्वारा आख्या रिपोर्ट शिकायतकर्ता के पक्ष में लगाने के लिए 08 हजार रुपए की घूस मांगी गई।शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की।ऐसे में शिकायत की जांच करने और आरोपी को दबोचने के लिए हल्द्वानी सेक्टर सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण और निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

इसी के तहत विजिलेंस की ट्रैप टीम ने छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम देते हुए पटवारी त्रिलोचन सुयाल को शिकायतकर्ता से 08 हजार रुपए की घूस लेते हुए नानकमत्ता के सुनखरी कला स्थित उनके किराए के सरकारी कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया।विजिलेंस की टीम आरोपी पटवारी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।