देशराजनीति

ग्यारह राज्य सभा सीटों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा 09 नवम्बर को होगा मतदान |

ख़बर शेयर करें


दिल्ली-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड समेत यूपी की 11 राज्यसभा सीटों के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है | इन 11 सीटों के लिए 9 नवम्बर 2020 को मतदान कराया जायेगा | 

उत्तराखण्ड की 01 राज्य सभा सांसद सीट और उत्तर प्रदेश की 10 राजयसभा सांसद सीटों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है | जिसके मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग ने 9 नवम्बर को मतदान कराये जाने की घोषणा कर दी है |भारत निर्वाचन  आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2020 तक नामांकन प्रक्रिया होगी | वही 2 नवम्बर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है | जबकि 9 नवम्बर 2020 को मतदान होगा | उसी ही दिन शाम को मतगणना व घोषणा की जायेगी | आपको बता दे कि उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद कॉँग्रेस के राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवम्बर को पूरा होने जा रहा है | वही उत्तर प्रदेश का 10 राज्यसभा सीटों का भी कार्यकाल 25 नवम्बर को समाप्त हो रहा है | उत्तर प्रदेश के दस राज्यसभा सांसद जिनका कार्यकाल पूरा होने जा रहा है उनके नाम क्रमशः इस प्रकार है,वीर सिंह,रामगोपाल यादव,राजाराम,पीएल पुनिया,हरदीप सिंह पूरी,नीरज शेखर,रवि प्रकाश वर्मा,डॉ.चंद्रपाल सिंह यादव,जावेद अली खान और अरुण सिंह है | वहीँ चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद राजनितिक गलियारों में भाजपा को दोनों राज्यों के राज्यसभा चुनावों मे अधिकाँश सीटो पर कब्जे की प्रबल सम्भावनाओ चर्चा शुरू हो गयी है | लोगो का मत है कि केन्द्र समेत यूपी,उत्तराखण्ड दोनों राज्यों में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकारे हैं |जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिल सकता है |