उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटनराजनीति

रामनगर में कॉर्बेट जिप्सी वेल्फेयर एसोसिएशन के चुनावो के लिए आज नामांकन प्रक्रिया के बाद नामांकन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पाए गए वैध,28 जुलाई को होगा चुनाव

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट जिप्सी वेल्फेयर एसोसिएशन के 28 जुलाई 2024 को होने वाले चुनाव के लिए जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच का कार्य आज रविवार को किया गया।जांच कमेटी ने सभी नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद सभी नामांकन पत्रों को वैध बताया।

चुनाव अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर तीन १-जगदीश छीमवाल, २- प्रेम महरा,३- शिल्पेन्द्र बंसल तथा उपाध्यक्ष पद पर १-अमन अंसारी, २- मो फ़ैसल,३- प्रताप सिंह रावत। सचिव पद पर दो प्रत्याशी १- ललित नेगी व उमर मोहम्मद। कोषाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी जयपाल सिंह नेगी व नूर ख़ान एवं उपसचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी हैदर अली, मनोज पांडेय व राजेश कुमार ने नामांकन कराया। नाम वापसी में कोषाध्यक्ष पद पर जयपाल सिंह नेगी ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी के उपरांत सभी 4 पदो पर रविवार 28/07/24 को मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी, उसी दिन मतगणना कर विजय प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत तीन घायल एक की हालत गम्भीर ।

चुनाव अधिकारी फैज़ूल हक़ ने बताया कि चुनाव के दिन सभी को अपना एक पहचान पत्र लाना होगा कॉर्बेट जिप्सी वेल्फेयर एसोसिएशन रामनगर के पंजीकृत मतदाता ही मतदान का प्रयोग करेंगे तथा चुनाव अधिकारी ने इस चुनाव को संपन्न कराने के लिये वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चंद पांडे व संजीव अग्रवाल जी का सहयोग लिया गया।