उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

हरिद्वार में भावुक माहौल: धर्मेंद्र की अस्थियों का गंगा में विसर्जन, देओल परिवार रहा मौजूद

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियों का बुधवार सुबह हरिद्वार में गंगा तट पर पूरे विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, पोते करन देओल सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
अस्थि विसर्जन की मुख्य रस्म करन देओल ने निभाई।

परिवार सुबह श्रवणनाथ नगर स्थित एक निजी होटल के घाट पर पहुंचा, जहाँ पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा में अस्थियां प्रवाहित कराईं। पूरे कार्यक्रम को शांत और गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स जवान की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: बेटा ही निकला हत्यारा

विसर्जन के बाद देओल परिवार सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। प्रशासन की ओर से घाट और होटल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

मंगलवार को ही हरिद्वार पहुँचा था देओल परिवार

मंगलवार शाम सनी और बॉबी देओल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। वे पीलीभीत हाउस होटल में ठहरे, जहाँ पूरी रात अस्थियां सुरक्षित रखी गईं। होटल परिसर से मिले वीडियो में परिवार को बेहद निजी और शांत वातावरण में देखा गया। मीडिया से दूरी बनाकर उन्होंने पूरे कार्यक्रम को पारिवारिक रूप से सम्पन्न किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया

भावुक हुआ हरिद्वार

धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार पहुंचने के बाद शहर का माहौल भावुक हो उठा। पीलीभीत हाउस के घाट पर भी सुबह से ही लोगों की निगाहें देओल परिवार पर टिकी रहीं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक विरासत–2025: सीएम धामी ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण और महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

नौ दिन पहले दुनिया को कहा अलविदा

89 वर्षीय धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में निधन हो गया था। लंबे समय से बीमार चल रहे अभिनेता ने अपने घर पर अंतिम सांस ली थी।
उसी दिन मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, संजय दत्त समेत कई दिग्गज फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।