हरिद्वार-मंगलवार की सुबह को रोशनाबाद स्थित अस्थाई जेल से आठ कैदी फरार हो गये | उन्हें पकड़ने के लिए चलाये जा रहे कांबिंग एवं चैकिंग अभियान के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है | पुलिस इन अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी है |
कोविड 19 के चलते रोशनाबाद स्थित भिक्षुक गृह में अस्थायी जेल बनायी है|जिसमे कोरोना काल के चलते कैदियों को रखा गया है। आज सुबह 8 कैदी से जेल से फरार हो गये |जिसके बाद से जेल प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये।जेल प्रशासन की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी जेल पहुँचे और मौके की स्थिति का जायजा लिया|जनपद की सीमाओं को सील कर दिया गया|फरार कैदियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया परन्तु पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लग पायी|जानकारी के मुताबिक़ इन आठ कैदियों में पाँच कैदी कलीम और नरेन्द्र बाल्मीकि गैंग से जुड़े बताये जा रहे हैं |हाल ही में पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार किया था|यह हरिद्वार में प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने और रंगदारी माँगे जाने की घटना को अंजाम देने वाले थे|जबकि दो कैदी सट्टे के कारोबार में संलिप्त बताये जा रहे है|जबकि एक कैदी के बारे पुलिस जानकारी जुटा रही है।एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल के अनुसार बताया जा रहा है कि यह कैदी जेल के ऊपर स्थित गेट का ताला तोड़ कर फरार हुए है।इस मामले में जेल अधीक्षक की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जेल में पायी जाने वाली ख़ामियों को दूर किया जायेगा।फरार कैदियों में से कुछ मंगलौर,यूपी और हरिद्वार के बताये जा रहे है |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







