उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

पति के जीवित होने के बाद भी एक महिला 18 वर्षो से लेती रही विधवा पेंशन,पोल खुली तो क्या हुआ पढ़े।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी-एक सुहागन महिला शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोकते हुए पिछले 18 वर्षों से विधवा पेंशन ले रही थी।समाज कल्याण विभाग ने पूर्व ग्राम प्रधान की शिकायत पर हरकत में आते हुए उपभोग की गयी विधवा पेंशन के साथ ब्याज सहित रकम दो हफ्ते के भीतर जमा करने का नोटिस महिला को दिया है।
मामला उत्तरकाशी के मोरी प्रखण्ड के सिदरी गाँव का है।प्रतिमा देवी नामक महिला अपने पति के जीवित होने के बाद भी विधवा पेंशन का 18 वर्षो से उपभोग कर रही है।और स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नही।मामले का खुलासा तब हुआ जब पूर्व ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत समाज कल्याण विभाग से की।जिसके बाद समाज कल्याण विभाग नीद से जागा और उक्त महिला की इस मामले में जाँच करायी गयी,सारी सच्चाई सामने आयी।इस पर प्रोबेशन अधिकारी ने गलत प्रमाण पत्रों के आधार पर विधवा पेंशन लेने पर कार्यवाही करते हुए 18 वर्षो में विधवा पेंशन की धनराशि 97 हज़ार 4 सौ रुपया के साथ 3 हज़ार 8 सौ 96 रुपये ब्याज के साथ जमा करने का नोटिस दिया है।महिला को कुल धनराशि 101,296 रुपये दो हफ़्तों के भीतर जमा करने के निर्देश दिए हैं।